पांच लाख तालाब बनाएगी मोदी सरकार
नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भूजल स्तर में लगातार गिरावट आने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरकार खेती के लिए पांच लाख तालाब बनाने जा रही है और मनरेगा के तहत भी इस पहल को जोड़ा गया है। उन्होंने लोगों से पानी के महत्व को समझने और जल संचय प्रयासों से जुड़ने का अनुरोध भी किया।
पीएम ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि आपने देखा होगा कि हमने पांच लाख तालाब, खेत-तालाब बनाने का बीड़ा उठाया है। मनरेगा से भी जल संचय के लिए बल दिया है। गांव-गांव पानी बचाओ, आने वाली बारिश में बूंद-बूंद पानी कैसे बचाएं। गांव का पानी गांव में रहे, ये अभियान कैसे चलायें, आप योजना बनाइए, सरकार की योजनाओं से जुड़िए ताकि एक ऐसा जन-आंदोलन खड़ा करें। हम पानी का माहत्म्य समझें और पानी संचय के लिए हर कोई जुड़़े।
मोदी ने कहा कि देश में कई ऐसे गांव होंगे, कई ऐसे प्रगतिशील किसान होंगे, कई ऐसे जागरूक नागरिक होंगे जिन्होंने इस काम को किया होगा। लेकिन फिर भी अभी और ज्यादा करने की आवश्यकता है। पीएम ने किसानों से खेतों में कम रासायनिक उर्वरक डालने और वैज्ञानिक पद्धति से खेती को आगे बढ़ाने के साथ कम लागत, अधिक पावत मंत्र को अपनाने का सुझाव दिया।
पीएम ने कहा कि हम सभी को सोचना होगा कि पानी के बिना क्या होगा? हम अपने तालाब, अपने यहां पानी बहने के रास्ते, तालाबों में पानी के मार्ग पर कूड़ा-कचरा जमा होने या अतिक्रमण होने को ठीक कर सकते हैं जिससे पानी आना बंद हो जाता है और उसके कारण जल-संग्रह धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।
मोदी ने कहा कि क्या हम उन पुरानी जगहों को फिर से एक बार खुदाई करके, सफाई करके अधिक जल-संचय के लिए तैयार कर सकते हैं। जितना पानी बचायेंगे, उतना लाभ होगा।