पश्चिम बंगाल: चुनाव आयोग ने जब्त किए एक करोड़ रुपये
कोलकाता। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से पिछले18 दिनों में एक करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि आयोग के स्थाई एवं उड़न दस्ते ने यह जब्ती की है।
चुनाव आयोग के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमिताभ सेन गुप्ता ने कहा कि खर्च निगरानी अभियान के दौरान हमारे उड़नदस्तों ने जिलों से 69 लाख रुपये जब्त किए हैं। जबकि 31.5 लाख रुपये हमारे स्थाई दस्ते ने कोलकाता में बड़ा बाजार इलाके से जब्त किए हैं।
ये रुपये अवैध रूप से लेकर चलने वालों से जब्त किए गए हैं। मामले में प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं। पूरे राज्य के 21 जिलों में 908 उड़नदस्ते एवं 624 स्थाई दस्ते तैनात किए गए हैं।