पठानकोट हमला: NIA ने सलविंदर सिंह से दोबारा की पूछताछ
नई दिल्ली। पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद शक के घेरे में आए गुरदासपुर के निलंबित पुलिस अधीक्षक (एसपी) सलविंदर सिंह और उनके रसोइये को गुरुवार को पूछताछ के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मुख्यालय लाया गया। ऐसा तब हुआ है, जब पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम भी पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच के लिए भारत आई हुई है।
सिंह का दावा है कि दो जनवरी को चार-पांच हथियारबंद आतंकवादियों ने पंजाब के कोलिया गांव के पास से उनका, उनके दोस्त राजेश वर्मा और रसोइये मदन गोपाल का अपहरण कर लिया था।
इन आतंकवादियों ने बाद में पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना के हवाईअड्डे पर हमला किया था, जिसमें सात सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। उन पाकिस्तानी आतंकवादियों को बाद में मुठभेड़ में मार गिराया गया था। पाकिस्तानी टीम पठानकोट हमले की जांच करने के लिए भारत आई हुई है।