पठानकोट हमला: पाक जांच दल के आने से गृहमंत्री अनजान
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मीडिया से मिली है कि पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान का संयुक्त जांच दल 27 मार्च को भारत आ रहा है।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली कि पाकिस्तानी दल 27 मार्च को आ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत इसके लिए पूरी तरह तैयार है और इस जांच के तौर तरीकों के बारे में अंतिम फैसला पाकिस्तान टीम के भारत आने के बाद ही किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को नेपाल के पोखरा में पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के साथ बैठक के बाद कहा था कि पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर गत जनवरी में हुए आतंकवादी हमले की जांच के संबंध में पाकिस्तान सरकार का संयुक्त जांच दल 27 मार्च को भारत आयेगा और अगले दिन से काम शुरू कर देगा।