निदा फाजली को मौलाना अबुल कलाम आजाद अवॉर्ड

0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की ओर से वर्ष 2015 के पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। इन पुरस्कारों के क्रम में इस बार का मौलाना अबुल कलाम आजाद अवॉर्ड के लिए निदा फाजली को चुना गया है। बता दें कि निदा फाजली को मरणोपरांत से पुरस्कार दिया जाएगा।

इस पुरस्कार के तहत इनके परिवार को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके इतर 1.5 लाख रुपये का अमीर खुसरो पुरस्कार यूपी और उत्तराखंड के पूर्व गनर्वर अजीज कुरैशी को सौंपा जाएगा। इन पुरस्कारों की घोषणा रविवार को उर्दू अकादमी के चेयरमैन डॉ. नवाज देवबंदी की ओर से की गई।

इन लोगों के अलावा पांच लोगों को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा। इन पुरस्कार विजेताओं में शायरी के लिए अजमल सुलतानपुरी, फिक्शन के लिए लखनऊ की मसरूर जहां, शोध एवं समालोचना के लिए लखनऊ के सैयद फजले इमाम रिजवी, बच्चों के साहित्य के लिए रामपुर की किताब माहनामा और हास्य व्यंग्य के लिए मंजूर उस्मानी को चुना गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More