तुर्की की राजधानी अंकारा में आतंकी हमला, 34 की मौत
अंकारा। तुर्की की कैपिटल अंकारा में रविवार रात को एक आत्मघाती हमले में करीब 34 लोगों की मौत हो गई, वही करीब 75 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक धमाका राजधानी के किजिल इलाके में एक बस स्टैंड के पास हुआ। धमका वाणिज्यिक और परिवहन गतिविधियों का केंद्र है। गवर्नर ऑफिस ने धमाके की पुष्टि की और जानकारी दी कि इसके बाद आतंकियों ने अंधाधुध तरीके से फायरिंग शुरू की। हमले के बाद यहां पर सोशल मीडिया प्रतिबंधित कर दिया गया है।
आप को बता दें कि पिछले महीने भी इस जगह पर एक धमाका हुआ था जिसमें 30 लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी एक कुर्द चरमपंथी समूह ने ली थी।
तुर्की के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक, यह एक आत्मघाती हमला था। आप को बता दे कि तुर्की में पिछले छह महीनों के भीतर यह तीसरा बड़ा धमाका था।