टी20 विश्वकप : न्यूजीलैंड से मैच के लिए तैयार है ‘धोनी सेना’
नागपुर। विश्वकप टी-20 का रोमांच आज से छाने को तैयार है। मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज भिड़ंत होगी। नागपुर में शाम 7.30 बजे से मैच खेला जायेगा। दोनों ही टीमें फार्म में हैं और हाल में जीतें हासिल भी की हैं। ऐसे में मुकाबला कांटे का होगा, लेकिन अंतिम समय तक जो भी टीम संघर्ष करने की क्षमता रखेगी, वह जीत सकती है।
हालांकि, कुछ क्रिकेट के धुरंधरों ने मुकाबले को एकतरफा कहा है। उनका मानना है कि होम ग्राउंड पर भारत को हराना बेहद ही मुश्किल होता है। ऐसे में न्यूजीलैंड जैसी टीम यह काम कर सकेगी, संदेहास्पद है। वैसे क्रिकेट में कुछ भी संभव है। यह भी सच है कि टी20 में अभी तक भारत ने न्यूजीलैंड को हराया नहीं है। मैच के संबंध में सचिन ने कहा है कि एशिया कप में धोनी के शॉट्स इस बात की गवाही दे रहे थे कि टीम इंडिया पूरी तरह से पॉजिटिव मोड और मूड में है। वे आज के दौर में दुनिया भर में सबसे बेहतरीन कप्तान है। यह भारत के लिये बोनस जैसा है।
जानें सुपर-10 टीमों के बारे में—
ग्रुप ए- श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड, अफगानिस्तान।
ग्रुप बी- भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश।