जेएनयू मामला: उमर-अनिर्बान को मिली अंतरिम जमानत
नई दिल्ली। देशविरोधी नारेबाजी के आरोपी जेएनयू के छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को शुक्रवार को छह महीने की अंतरिम जमानत मिल गई है।
उमर खालिद और अनिर्बान को पटियाला हाउस कोर्ट ने 25-25 हजार के मुचलके पर दी जमानत दी है। इस दौरान वह देश के बाहर नहीं जा सकते हैं।
खालिद और अनिर्बान की सुरक्षा के मद्देनजर बुधवार को कोर्ट रूम की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। कोर्ट रूम में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। कोर्ट रूम में केवल मीडिया, याचिकाकर्ता के वकील और कोर्ट कर्मचारी को ही रहने की अनुमति दी गई थी।