गुमनामी बाबा : 26वें बक्से से निकला नेताजी का राज !
फैजाबाद। गुमनामी बाबा के बक्से से नेताजी से जुड़े राज बाहर आ रहे हैं। इसमें नेताजी के कई परिवारजनों के फोटो मिले हैं। इनमें नेताजी के पिता जानकी नाथ, मां प्रभावती बोस, उनके बेटे तथा पोतियों की तस्वीरें शामिल हैं। गुमनामी बाबा के 26वें बक्से से नेताजी से जुड़े जो सामान मिल रहे हैं वो बेहद महत्वपूर्ण हैं।
गुमनामी बाबा के नेताजी होने को मिला बल
गुमनामी बाबा के संदूक से निकलने वाले इन सामानों को देखने के बाद अब गुमनामी बाबा के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस होने की संभावनाओं को और बल मिल गया है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर गुमनामी बाबा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस नहीं थे, तो वो कौन थे। साथ ही नेताजी से जुड़ी तमाम चीजें उनके बक्से से कैसे मिल रही हैं।
सुभाष चंद्र बोस से जुड़े पत्र मिले
गुमनामी बाबा के आखिरी बक्से से तमाम ऐसे लेटर भी मिले हैं जो आजाद हिंद फौज के कमांडर और अन्य अधिकारियों ने उन्हें लिखे थे। इसमें प्रमुख तौर पर आजाद हिंद फौज के कमांडर बताए जा रहे पवित्र मोहर राय का वो पत्र शामिल है, जिसमें गुमनामी बाबा को कभी स्वामी, तो कभी भगवन कहकर संबोधित किया गया है।
इसके अलावा संदूक से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के परिवार के सदस्यों में उनके पिता जानकी नाथ बोस, माता प्रभावती बोस और नेताजी के भाई बहन और पोते-पोतियों की तस्वीरें मिली हैं। जो कही न कहीं नेता जी सुभाष चन्द्र बोस और गुमनामी बाबा के बीच के गहरे संबंधो को दर्शाते हैं।
ये बक्सा फैजाबाद के राजकीय कोषागार से अयोध्या के राम कथा संग्रहालय के गुमनामी बाबा के सामानों की शिफ्टिंग प्रक्रिया के तहत खोला गया।