केजरीवाल ने सम-विषम पार्ट-2 के नियम घोषित किए
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में लागू होने जा रहे सम-विषम योजना के दूसरे चरण के दिशा-निर्देशों की आज घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं और वर्दीधारी स्कूली विद्यार्थियों को ले जा रहे वाहनों को इस योजना से छूट दी जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि “महिला चालक, सीएनजी संचालित वाहनों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों और यूनीफार्म में स्कूली विद्यार्थियों को ले जा रहे वाहनों को सम-विषम योजना के दूसरे चरण में छूट दी जाएगी।” केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों को इस योजना के प्रतिबंधों में छूट नहीं मिलेगी। उन्होंने सम-विषम योजना के दूसरे चरण के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर भी शुरू किया है। केजरीवाल ने कहा कि “लोग 011-422400400 पर कॉल कर सम-विषम योजना से संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं।”
सम-विषम योजना का दूसरा चरण 15 अप्रैल को शुरू होगा और यह एक पखवाड़े तक जारी रहेगा। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी)119 स्थानों और राजधानी के आसपास की हवा की गुणवत्ता पर सम-विषम योजना के दूसरे चरण के प्रभाव का आकलन करेगी।