कानून से बंधे हैं, नहीं तो काट देते लाखों सिर: रामदेव
रोहतक। योग गुरु बाबा रामदेव ने हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बिना उन पर पलटवार किया है। ‘भारत माता की जय’ नारे पर चल रहे विवाद के बीच विवादास्पद बयान देते हुए रामदेव ने कहा कि उनके हाथ कानून से बंधे हैं, वर्ना कोई भारत माता का अपमान करे तो एक नहीं लाखों सिर काटने का साहस रखते हैं।
स्वामी रामदेव ने रविवार किसी का नाम लिए बिना कहा कि कोई टोपी पहनकर कहता है कि वह ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलेगा, चाहे कोई मेरी गर्दन काट ले। उन्होंने कहा कि “उसे यह जान लेना चाहिए कि हम संविधान में आस्था रखते हैं। कानून का सम्मान करते हैं, नहीं तो अनगिनत धड़ों से सिर काट देते।’
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से ‘भारत माता की जय’ नारे पर देश में अलग तरह की बहस छिड़ी हुई है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि कोई उनके गर्दन पर चाकू भी रख दे तो वह भारत माता की जय नहीं कहेंगे। क्योंकि संविधान में ऐसा करने के लिए नहीं लिखा हुआ है।