ईडी ने माल्या को जारी किया दूसरा नोटिस
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने कर्ज नहीं चुकाने के मामले में फंसे उद्योगपति विजय माल्या के लिए काले धन की हेराफेरी मामले में उपस्थित होने की अवधि दो सप्ताह बढ़ा दी है। यह जानकारी शुक्रवार को आधिकारिक सूत्रों से मिली। ईडी ने माल्या को जारी किए गए नए नोटिस में दो अप्रैल को उपस्थित होने के लिए कहा है।
पिछले नोटिस में शुक्रवार 18 मार्च को उपस्थित होने के लिए कहा गया था। माल्या ने गुरुवार को विदेश में अन्य व्यस्तताओं के कारण ईडी के नोटिस का जवाब देने के लिए अप्रैल तक का समय मांगा था।
माल्या ने गत सप्ताह देश से भागने के आरोप को खारिज करते हुए कहा था कि वह अंतर्राष्ट्रीय कारोबारी हैं। अभी वह कारोबारी दौरे पर हैं और मार्च अंत तक वापस आ सकते हैं। डूब चुकी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख पर बैंकों के कंशोर्टियम के करीब 9,000 करोड़ रुपये कर्ज का भुगतान नहीं करने का आरोप है।