अमेरिकी विदेश मंत्री अफगानिस्तान पहुंचे
काबुल। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी शनिवार को अघोषित दौरे पर अफगानिस्तान पहुंचे। जानकारी के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि केरी दोपहर के आसपास काबुल पहुंचे, जहां वह बाद में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी व मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मुलाकात करेंगे।
सूत्रों ने कहा कि केरी अफगानिस्तान के शीर्ष नेताओं के साथ तालिबान आतंकवादियों व आतंकवादी समूहों से युद्ध के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों, सुरक्षा व हालिया राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा करेंगे। केरी शनिवार को ही गनी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी करेंगे।