दिल्ली : पीरागढ़ी की फैक्ट्री में आग, एक दमकलकर्मी की मौत
दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में एक बैट्री फैक्ट्री में लगी आग के बाद बृहस्पतिवार को हुए विस्फोट में 13 दमकलकर्मियों समेत 14 लोग घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री का एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गया और एक व्यक्ति अब भी मलबे में फंसा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उद्योग नगर में लगी आग को बुझाने दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे थे और तभी इमारत में विस्फोट हो गया।
एक दमकलकर्मी की मौत-
आग भयावह होने के चलते अब तक दमकल की कुल 35 गाड़ियां पहुंच हैं। 11 घंटे बीत जाने के बाद भी फैक्टरी की आग नहीं बुझाई जा सकी है।
इस हादसे में एक घायल दमकलकर्मी की मौत हो गई है। अग्निशमन विभाग को आग के बारे में सुबह चार बजकर 23 मिनट पर जानकारी मिली थी।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख-
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दमकलकर्मी की मौत पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बेहद दुःख के साथ बताना पड़ रहा है कि लोगों को आग से बचाते बचाते हमारा एक जाँबाज़ शहीद हो गया। हमारे firemen बेहद जोखिम भरी परिस्थितियों में अपनी जान की बाज़ी लगाकर लोगों को बचाते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
बेहद दुःख के साथ बताना पड़ रहा है कि लोगों को आग से बचाते बचाते हमारा एक जाँबाज़ शहीद हो गया। हमारे firemen बेहद जोखिम भरी परिस्थितियों में अपनी जान की बाज़ी लगाकर लोगों को बचाते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे https://t.co/Z6K2dYVazW
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 2, 2020
यह भी पढ़ें: शॉर्ट सर्किट से फ्रिज में उतरा करंट, पांच बच्चों की मौत
यह भी पढ़ें: रेकॉर्डतोड़ ठंड से थमा उत्तर भारत, दिल्ली में शनिवार 1901 के बाद दूसरा सबसे ठंडा दिन