सूखाग्रस्त बेहाल बुंदेलखंड में लगेंगे 3527 हैंडपंप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में सूखे के कारण तालाब, कुआं, पोखर और नदियां तक सूखने लगी हैं। ऐसे में मई-जून में स्थिति और ज्यादा भयावह हो जाएगी। हालत के मद्देनजर 3527 हैंडपंप लगाए जाएंगे।
सरकार त्वरित आर्थिक विकास योजना से बुंदेलखंड के पठारी व मैदानी इलाकों में 3527 हैंडपंप लगाएगी। इस मद में 20 करोड़ 85 लाख रुपये खर्च होंगे। सबसे अधिक 813 हैंडपंप जनपद के पठारी व मैदानी इलाकों में लगाए जाएंगे।
विशेष सचिव अबरार अहमद ने जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा है कि इसके लिए राज्यपाल ने प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए पहली किस्त के रूप में 4 करोड़ 17 लाख रुपये जारी किए हैं।
जिला हैंडपंप लागत (लाख में)
जालौन 400 231.33
झांसी 446 259.63
ललितपुर 616 237.92
बांदा 813 439.39
महोबा 575 363.28
चित्रकूट 336 228.08
हमीरपुर 341 193.59