UP : वाराणसी जेल में फिर भड़की हिंसा
वाराणसी। वाराणसी की जेल में रविवार को फिर से हिंसा भड़क गई। यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी। इससे पहले शनिवार को भी जेल में हिंसा भड़की थी, जिसमें दो जेल अधिकारियों समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे।
रविवार शाम जेल में दोबारा हिंसा भड़कने का कारण यह था कि शनिवार को हुई हिंसा के लिए मामला दर्ज किए जाने से कैदी नाराज थे, जबकि उन्हें मामला नहीं दर्ज किए जाने का आश्वासन दिया गया था।
नाराज कैदियों ने जेल के बैरक नम्बर 8 में रविवार की रात को एक जेल अधिकारी हरेंद्र सिंह की पिटाई कर दी।
खबर मिलते ही अतिरिक्त पुलिस जेल में भेजे गए। लेकिन कैदियों ने पुलिस और प्रांतीय सशस्त्र बल को जेल में घुसने से रोकने के लिए बैरक नंबर 5 में आग लगा दी।
आग बुझाने के बाद अधिकारियों ने यह देखने के लिए जेल की तलाशी ली कि कहीं बैरकों में हथियार छिपाकर तो नहीं रखे गए हैं।
वाराणसी के जिला अधिकारी राजमनी यादव ने कहा कि शनिवार और रविवार की हिंसा की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।