अक्षय बनेंगे यूपी के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर : योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) उत्तर प्रदेश में स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर होंगे। वहीं प्रदेश में स्वच्छता अभियान की ओर प्रेरित करने वाली उनकी फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ प्रदेश में टैक्स फ्री भी हो गई है।
योगी शुक्रवार को लखनऊ के मिलेनियम स्कूल में स्वच्छता को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी मौजूद थीं।
फिल्में ऐसी हों कि समाज की संवेदनाओं को दे नई दिशा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “फिल्मों का उद्देश्य या सरकार की नीतियां लोगों और समाज को ध्यान में रख कर बनाई जानी चाहिए। फिल्में और नीतियां किसी व्यक्ति, परिवार या वर्ग विशेष के लिए नहीं बल्कि सर्वसमाज के लिए बनें। यही लोकतंत्र की सार्थकता है। फिल्में ऐसी हों कि समाज की संवेदनाओं को नई दिशा दे सकें। उनका मकसद केवल मनोरंजन न हो। पहले भी ऐसी बहुत सी फिल्में बनीं हैं, जिन्होंने सामाजिक प्रेरणा में अहम भूमिका अदा की।”
Also read : अखिलेश को लगा एक और झटका, एमएलसी सरोजनी ने दिया इस्तीफा
अक्षय कुमार की फिल्म और उनके प्रयास की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पहले अभिनेता हैं, जिन्होंने समाज की इस समस्या को फिल्म के माध्यम से उठाया है। नई दिशा देने का प्रयास किया। इससे समाज की सोच में बदलाव आएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताई चिंता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिंता जताते हुए कहा कि लोगों के पास पैसा है, लेकिन टॉयलेट उपयोग को लेकर मानसिकता नहीं है। गांवों में लोग सरकारी मदद से बने टॉयलेट में गोबर के कंडे और लकड़ी रख देते हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को अपमानित कर स्वच्छता के लिए जागरूक करना उचित नहीं होगा। यह स्वतंत्रता के हनन का मामला बन सकता है। उन्होंने कहा कि देश में वैसे भी बहुत से लोग कानून के दायरे में स्वतंत्रता नहीं, बल्कि स्वछंदता चाहते हैं।
Also read : मप्र : दिग्विजय के पैर पड़े थे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
खुले में शौच पर कटाक्ष करते हुए योगी ने कहा, “लोग इसे अपनी आजादी मानते हैं। इसलिए सामाजिक चेतना का जागरण होना जरूरी है। समाज में कितनी रुढ़िवादिता हावी है। अभी कुछ दिनों से चोटी काटने के प्रकरण सुनने में आ रहे हैं। आगरा में एक बुजुर्ग महिला की हत्या तक कर दी गई। सोचना होगा, कितने अंधकार व अंधविश्वास में जी रहे हैं हम? टायलेट बनाएंगे बीमार हो जाएंगे, ऐसे भ्रम फैलाए जा रहे हैं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से गंगा की निर्मलता के लिए किनारे बसे 25 जिलों के 1,627 गांवों को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) कर दिया है। 31 दिसम्बर तक 30 जिलों को ओडीएफ घोषित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से दो अक्टूबर, 2018 तक प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम 22 करोड़ आबादी को इस अभियान से जोड़ेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)