मोदी : बाढ़ पीड़ितों के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक सहायता
असम व राजस्थान(Rajasthan) में भीषण बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस आर्थिक सहायता की घोषणा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम व राजस्थान में बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।”
प्रधानमंत्री कार्यालय ने गंभीर रूप से घायल होने वालों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। असम में भीषण बाढ़ से 50 से ज्यादा लोगों की जान गई है, जबकि राजस्थान में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
Also read : इन राजमार्गों पर होगी विमानों की आपात लैंडिंग, मिली मंजूरी
इसके साथ-साथ भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में बाढ़ के कहर से प्रभावित इलाकों का भी हवाई दौरा किया। उन्होने 500 करोड़ की मदद राशि देने की घोषणा करते हुए कहा कि बाढ़ में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे। साथ ही केंद्र सरकार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को 500 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद प्रदान करेगी।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचें। जहां प्रधानमंत्री मोदी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। इसके बाद पीएम मोदी ने गुजरात के राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को भारत सरकार की तरफ से 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद का ऐलान किया।
भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद पहुंचकर अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। मंगलवार की सुबह राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह से पहले गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात कर उन्हें बाढ़ को लेकर राज्य के प्रभावित लोगों की सहायता को लेकर बातचीत की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)