‘राष्ट्रद्रोह’ के आरोपी एसएआर गिलानी को मिली जमानत
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर और देशद्रोह के आरोपी एसएआर गिलानी को पटियाला हाउस कोर्ट से शनिवार को जमानत मिल गई है। कोर्ट ने उन्हें 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है।
गिलानी पर आरोप है कि उन्होंने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी पर दिल्ली के प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में कथित तौर पर अफजल गुरु के समर्थन में और भारत विरोधी नारे लगाए गए थे।
दिल्ली पुलिस ने ये कहते हुए गिलानी का ज़मानत का विरोध किया कि प्रेस क्लब में कार्यक्रम ‘भारत की आत्मा पर हमला’ था और ये ‘अदालत की अवमानना’ है।
वहीं गिलानी के वकील ने दावा किया कि ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है कि गिलानी ने भारत विरोधी नारे लगाए या अन्य लोगों से ऐसा करने को कहा। गिलानी को 16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।