शहीद का बलिदान राष्ट्र का जीवन होता है : सीएम योगी
कारगिल विजय दिवस की 19वीं वर्षगांठ पर बुधवार को शहीद स्मृति वाटिका में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर योगी ने कहा कि यह जीत सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने कहा शहीद का बलिदान राष्ट्र का जीवन होता है। शहीदों की शहादत राष्ट्र को संजीवनी प्रदान करती है। कारगिल में पाक की घुसपैठ का हमारे जवानों ने करारा जवाब दिया था।
read more: समाज के लिए हानिकारक गतिविधि का समर्थन नहीं : काजल
उन्होंने कहा कि 1999 का कारगिल युद्ध आपको आज भी याद होगा। उस समय भारत सरकार ने शहीदों के पार्थिव शरीर घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था की थी। प्रदेश के हर नगर निगम में कारगिल शहीद वाटिका की तर्ज पर प्रेरणादायक स्मारक बनना चाहिए।
योगी ने कहा कि पहले सेना में जाने के लिए लोगों में उत्सुकता दिखती थी, लेकिन अब मल्टीनेशनल कंपनियों में युवा जाने को लालायित रहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा पैसा कमाना और संपन्न बनना ही जीवन नहीं है, देश के लिए कुछ कर गुजारना ही जीवन है।
शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, मंत्री आशुतोश टंडन, मोहसिन रजा, ब्रजेश पाठक, सुरेश खन्ना और रीता जोशी भी मौजूद रहीं। इस मौके पर कारगिल शहीदों के साथ-साथ काकोरी एक्शन के शहीदों के परिजनों का भी हुआ सम्मान किया गया।
वही दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कारगिल विजय दिवस पर हमारी मातृभूमि के लिए लड़ने वाले और अपने जीवन का बलिदान करने वाले सैनिकों को हमारा सलाम।”
कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में भारत की जीत और युद्ध नायकों के सम्मान के लिए मनाया जाता है।
भारतीय सेना ने 1999 में जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में 60 दिनों तक बेहद कठिन परिस्थितियों में युद्ध लड़ते हुए इसी दिन सफलतापूर्वक चौकियों पर नियंत्रण हासिल किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)