भाग्यशाली हूं जो ऐसा कार्यक्रम देखने का मौका मिला : केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली में चल रहे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का विश्व सांस्कृतिक दिवस का रविवार देर रात समापन्न हो गया। यमुना नदी के तट पर चले इस तीन दिवसीय महोत्सव में देश और दुनिया भर के हजारों कलाकारों ने हिस्सा लिया था।
महोत्सव के आखिरी दिन भी तमाम राजनेता, कलाकार और संतों ने हिस्सा लिया। दिल्ली सरकार इस कार्यक्रम के बतौर मेजबान बनी थी, रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि 155 देशों और देश भर से इक्कठे हुए लोगो का मैं स्वागत करता हूं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि “मै बहुत भाग्यशाली हूं जो ये कार्यक्रम देखने का मौका मिला है।”दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विश्व संस्कृति महोत्सव की जमकर तारीफ की। सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ” सात एकड़ के मंच पर चार हजार से ज्यादा कलाकारों ने कार्यक्रम पेश किया है ऐसा कहीं देखने को नहीं मिलेगा, आज पूरी दुनिया में नफरत फैलाने के लिए लोग बैठे हुए हैं लेकिन गुरु श्री श्री ने शांति, प्यार और आध्यात्म फैलाने का जो दायित्व निभा रहें हैं वो शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है।
केजरीवाल ने आगे कहा कि, “नफरत को सिर्फ प्यार से जीता जा सकता है और इसे गुरु श्री श्री बेहद सफलतापूर्वक निभा रहे हैं।” आर्ट ऑफ लिविंग के वॉलंटियर्स की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में ये वॉलंटिर्यर मिल जाए तो सारे काम बन जाएंगे।
यमुना पर भी केजरीवाल ने अपनी बात रखी उन्होने कहा कि आज केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को यमुना को साफ करने के लिए साथ आना होगा, दोनों सरकार चाहती हैं कि यमुना साफ हो बस अब कदम उठाने की देरी है।