बिहार: सिवान जेल से बरामद हुए मोबाइल फोन व सिम कॉर्ड
सिवान। बिहार के सिवान जेल में सोमवार देर रात की गई छापेमारी के दौरान विभिन्न कैदी वार्डो से मोबाइल फोन समेत सिम कॉर्ड और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।
सिवान के पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार साह ने मंगलवार को बताया कि सिवान (सदर) अनुमंडल पदाधिकारी भूपेंद्र यादव और सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में करीब चार घंटे तक जेल में छापेमारी की गई।
उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया। जेल में बंद अपराधी रईस खान के पास से दो और लड्डन मियां के पास से एक मोबाइल फोन सिम कार्ड के साथ बरामद हुआ है।
इस मामले में दोनों कैदियों के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एसपी ने बताया कि इसी जेल में बंद पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के वार्ड की तलाशी भी ली गई, लेकिन वहां से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।