दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके
नई दिल्ली। रविवार की शाम राजधानी दिल्ली और जम्मू-कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत में भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप के झटके काफी तेज थे, रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.8 मापी गई है।
इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर और उत्तराखंड समेत समूचे उत्तर भारत में भी महसूस किए गए। भूकंप के बाद दिल्ली में मेट्रो ट्रेन की सेवा थोड़ी देर के लिए रोक दी गई।
भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर एक मिनट पर आए ये झटके करीब 1.5 मिनट तक महसूस किये गये। भारत में चंडीगढ़, दिल्ली, गाजियाबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में भी भूकंप का हल्का असर महसूस किया गया
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक राजधानी इस्लामाबाद, पेशावर, स्वात, गिलगिट, फैसलाबाद और लाहौर में भी तेज झटके महूसस किए गए। जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।