जेल जाने का पछतावा नहीं, गर्व है: उमर खालिद
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र उमर खालिद ने कहा कि देशद्रोह के मामले में उन्हें जेल जाने का कोई पछतावा नही है। बल्कि इस कथित मामले में गिरफ्तार होने का मुझे गर्व है। गौर हो कि जेएनयू विवाद में देशद्रोह के एक मामले में उन्हें जेल हुई थी।
देशद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्र उमर खालिद और अनिर्बान शुक्रवार को जेल से रिहा होने के बाद जेएनयू कैंपस पहुंचे और उमर खालिद ने छात्रों को ठीक उसी तरह से संबोधित किया, जैसे कन्है या कुमार ने जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद जेएनयू में अपना भाषण दिया था।
उमर खालिद ने छात्रों से कहा कि हमारे आंदोलन को तोड़ने वाले मुगालते में थे। मैं आप सभी लोगों के बीच में खड़ा होकर पिछले ड़ेढ महीने से खुद को ज्याादा मजबूत महसूस कर रहा हूं। हम लोगों को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हमें इस बात को लेकर शर्म नहीं है कि हमें इस धारा के तहत गिरफ्तार किया गया, क्योंेकि देश के स्वनतंत्रता सेनानी भी इसी आरोप में गिरफ्तार किए गए थे।