वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत सुदामापुर क्षेत्र में 32 वर्षीय एक युवक ने मंगलवार की रात घरेलू कलह में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिवार में कोहराम मच गया. जान देने की वजह पत्नी से विवाद बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मृृृतक विक्रम प्रजापति नामक महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कार्यरत था. युवक के बडे भाई राजेंद्र कुमार प्रजापति ने घटना के बाबत पुलिस को लिखित तहरीर दी है.
पत्नी पर परिजनों ने लगाया प्रताडित करने का आरोप
युवक की चाची शकुंतला देवी ने बताया कि रोज की भांति मेरा भतीजा खाना पीना खाकर ऊपर के कमरे में सोने चला गया. जब सुबह उसे उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से दरवाजा बंद था. काफी देर आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आया तो किसी तरह रोशनदान से अंदर देखा तो भतीजे का शव गमछे के सहारे फंदे से लटक रहा था. यह देखकर हम सभी लोग अवाक रह गए. इसके बाद मृतक के भाई ने तत्काल चौकी इंचार्ज को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा.
मौके पर फॉरेंसिक टीम…
पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को सूचना देकर मौके पर बुला लिया. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को नीचे उतरवाया और जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शकुंतला देवी ने बताया की पत्नी से पिछले कई माह से विवाद चल रहा था.
ALSO READ : कुंभ में कैबिनेट बैठक,अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी…
ALSO READ : यूपी में लागू किया जाएगा वीडीए का लैंड यूज पोर्टल, मिलेगी ये सहूलियत
प्रॉपर्टी और गहनों को लेकर होता था विवाद
शकुंतला देवी ने बताया की आए दिन हमारे भतीजे में और उसकी पत्नी में प्रॉपर्टी और गहनों को लेकर विवाद होता रहता था. पत्नीन दूसरी जगह मकान में रह रही थी. मृतक के तीन बच्चे हैं जिसमें लड़की सबसे बड़ी है. आरोप लगाया कि पत्नी के साथ ही बच्चे भी हमारे भतीजे को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. इन सब से अजीज आकर आज भतीजे ने फांसी लगाकर वह आत्महत्या कर ली. वही इस घटना के बाद युवक की पत्नी कहीं भी नजर नहीं आई.