ट्रेन के आगे कूद कर युवक ने दी जान,लिखा जिंदगी ने कर दिया तंग

0

वाराणसी: बीएलडब्लू प्रशासनिक भवन के सामने रविवार को लगभग 40 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली.प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़ाव थाना रोहनिया निवासी मिथिलेश चौहान कंप्यूटर बनाने का कार्य करता था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट ट्रेन के सामने कूद कर उसने अपनी इहलीला खत्म कर ली.परिजनों के अनुसार युवक कुछ दिनों से कार्य छोड़ दिया था .

मिथिलेश चौहान चार भाइयों में सबसे बड़ा था. मिथिलेश के तीन बच्चे हैं जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का है. क्षेत्र में चर्चा है कि मृत युवक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की तो युवक की पहचान हुई.इसके बाद पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. घर पर होता है खेती बाड़ी का कार्य। मृतक की शादी मऊ में सोनम चौहान से हुई थी. मृतक के पिता घर पर रहकर खेती-बाड़ी का कार्य करते हैं.

ALSO READ: सुनीता केजरीवाल का बड़ा बयान, बोलीं- अगर केजरीवाल चोर हैं, तो देश में कोई ईमानदार नहीं

मृतक के भाई अवधेश चौहान ने बताया कि हम लोग रोहनिया थाना के मड़ाव के रहने वाले हैं.वहीं घटना के सूचना के बाद काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी.परिजनो का रो रो कर बुरा हाल रहा. अगले जन्म में अच्छा आदमी बनने की चाह इस संबंध में blw पुलिस चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी ने बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है.

ALSO READ : “रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत”, बोलीं इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी

इसमें मिथलेश ने लिखा है की वह अपनी जिंदगी से तंग आ चुका था. इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है.साथ ही उसने लिखा है कि भगवान उसे अगले जन्म में अच्छा आदमी बनाकर दुनिया में भेजना.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More