पिता पर चलाई गोली बचाने पहुंचे युवक को लगी, फैली सनसनी
संपत्ति के वाद विवाद के बीच बेटे ने पिता पर चलाई गोली.
पारिवारिक संपत्ति के वाद विवाद के बीच कलयुगी बेटे ने पिता पर गोली चला दी. गोली पिस्तौल से निकली जरूर लेकिन पिता को न लगकर उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रहे युवक को जा लगी. गोली लगने से लहूलुहान युवक की हालत देख गांव में सनसनी फैल गई. आनन फानन में युवक को सामदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है जहां फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई गई है.
यह था पूरा मामला
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि लगभग 7 बजे रमना गांव निवासी ईश्वर यादव अपने पिता हीरा यादव से जमीन बेचने को लेकर कहासुनी कर रहा था. पिता-पुत्र के बीच हो रहे विवाद को देख पड़ोसी युवक रितेश यादव उर्फ नेता भी वहां पहुंच गया. उसने पिता-पुत्र को अलग करने की कोशिश की. उधर बात बढ़ी तो पिता को जान से मारने के लिए ईश्वर यादव असलहा निकालकर उनपर गोली चला दी.
Also Read- तीर्थयात्रियों का 1लाख 60 हजार रुपयों से भरा बैग व फोन उचक्कों ने उड़ाया, केस दर्ज
उधर वहीं बीचबचाव कर रहा 22 वर्षीय रितेश निवासी ग्राम रमना पिता की बजाय खुद गोली की जद में आ गया. गोली रितेश के बाएं कंधे को चीरते हुए आर-पार हो गई. इससे वह वहीं लहूलुहान होकर जमीन पर जा गिरा. यह देख गोली चलाने वाला ईश्वर यादव वहां से असलहा लेकर भाग खड़ा हुआ. उधर गोली की गूंज से गांव में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते पड़ोसी व ग्रामीण मौके पर जुटने लगे.
Also Read- वाराणसी: अब सारनाथ में “फील एंड टच” से लोग जानेंगे वन्यजीवों के बारे में
युवक के परिजन रितेश को लेकर चौबेपुर थाना चले गए. वहां से पुलिस रितेश को लेकर प्राथमिक इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर लेकर पहुंची. डाक्टरों ने रितेश का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर बताई है. फिलहाल युवक का इलाज प्रारंभ कर दिया गया है. इस पूरी घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ गई है.