यूपी: कासगंज पहुंचे सीएम योगी ने आज ” ऑपरेशन सिन्दूर” पर पीएम मोदी और भारतीय सेना की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि- पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने पाक को चारो खाने चित्त कर दिया है. अगर हमारे पास मजबूत भारतीय सेना नहीं होती तो पाकिस्तान के सामने हमारा देश सुरक्षित नहीं रहता. आज पाक दुनिया में गुहार लगा रहा है कि हमे बख्श दो.
ALSO READ: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, छगन भुजबल बने मंत्री
पाकिस्तान की टूटी कमर…
सीएम योगी ने कहा कि भारत ने दिखाया कि यूनिफार्म क्या होती है. इतना ही नहीं भारतीय सेना ने ” ऑपरेशन सिन्दूर” से पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है. सेना ने पाक को उसकी औकात बता दी है. वहीं अब पाकिस्तान दुनिया में गुहार लगा है कि हमारी जान बख्श दो.
ALSO READ: IPL 2025: BCCI का बड़ा एक्शन, दिग्वेश राठी और अभिषेक में तनातनी…
कासगंज को 724 करोड़ की परियोजनाएं…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कासगंज जिले में 724 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में भाग लिया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की समाजवादी पार्टी सरकार कानून से खिलवाड़ करती थी. आंतरिक सुरक्षा में पुलिस की भूमिका होती है और 2017 के पहले कोई सुरक्षित नहीं था. शाम से ही उपद्रवी तांडव करते थे. बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, लेकिन अब हालात बदल गए हैं.