WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा फाइनल मुकाबला आज यानि 11 जून से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा. इस मैदान में दोनों टीमों के बीच 113 साल बाद भिड़ंत होगी. इसी के साथ डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और टीम के कप्तान के नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया और कमिंस होंगे पहले टीम और खिलाड़ी
बता दें कि आज से शुरू हो रहे WTC फाइनल खेलने के साथ ऑस्ट्रेलिया और टीम के कप्तान कमिंस के नाम एक उपलब्धि दर्ज होगी जो दुनिया के और किसी देश के पास नहीं है. ऑस्ट्रेलिया WTC टाइटल डिफेंड करने वाली दुनिया की पहली टीम होगी और पेट कमिंस लगातार दूसरी बार WTC फाइनल खेलने वाले पहले खिलाड़ी.
लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया की जीत…
बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 1912 के बीच खेले गए 9 मैचों के इस टूर्नामेंट के बीच दोनों टीमों के बीच तीन बार आमना- सामना हुआ. अंतिम दौर में तीन दिवसीय मैच में दोनों टीमों की भिड़ंत लॉर्ड्स मैदान में हुई थी. पहले बल्लेबाजी करते;.s हुए साउथ अफ्रीका की टीम पहले दिन ही 263 रनों में सिमट गयी जबकि इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी.
ALSO READ : रेल यात्री ध्यान दें ! अब 4 नहीं 24 घंटे पहले जारी होगा रिजर्वेशन चार्ट…
चौथी टीम बनी साउथ-अफ्रीका…
बता दें कि, WTC फाइनल खेलने वाली साउथ अफ्रीका चौथी टीम होगी और इसी के साथ वह न्यूजीलैंड की बराबरी कर लेगी, जो साल 2021 में भारत को हराकर चैंपियन बनी थी. भारत लगातार 2 WTC फाइनल खेलने वाला दुनिया का पहला देश है जबकि, ऑस्ट्रेलिया आज ऐसा करने वाला दूसरा देश बन जाएगा. वहीं, कमिंस लगातार दूसरी बार WTC में कप्तानी करने वाले दुनिया के पहले कप्तान होंगे.