WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका की टीम अब इतिहास रचने के दहलीज पर खड़ी है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मैच के तीसरे दिन ऐसी तबाही मचाई जिससे पूरी दुनिया हैरान है. आस्ट्रेालिया के खिलाफ जीत के लिए 282 रनों के लक्ष्य के बाद किसी को नहीं लग रहा था कि अफ्रीका इसको पा भी लेगा.
ICC को मिल सकता है नया चैंपियन…
बता दें कि आज ICC को नया चैंपियन मिल सकता है. यदि अफ़्रीकी टीम 69 रनों के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेती है तो वह आईसीसी में ट्रॉफी का सूखा खत्म करेगी. साउथ अफ्रीका 1998 के बाद पहली बार किसी बड़ी ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब पहुंच गई है. अगर टीम यह मुकाबला जीतने में सफल होती है, तो वह 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी.
ALSO READ : करिश्मा कपूर के Ex पति संजय की मौत, मधुमक्खी से आया हार्ट अटैक!
मारक्रम ने रचा इतिहास…
साउथ अफ्रीका के मारक्रम ने टेस्ट में अपने कैरियर का 8वां शतक लगाया है. यह शतक उनके कैरियर का सबसे अहम है. मारक्रम चौथी पारी में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं और साउथ अफ्रीका की टीम यदि जीत जाती है तो इतिहास रचेगी.
ALSO READ : Isreal-Iran: ईरान ने इजराइल पर किया पलटवार, तेल अवीव में दागी मिसाइल …
मारक्रम और बावुमा के बीच शतकीय साझेदारी…
बता दें कि, मारक्रम और बावुमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी हो चुकी है और अब उनसे उम्मीद हैं कि वह अफ्रीका के माथे पर पिछले 27 सालों से लगे ‘चोकर्स’ (Chokers Tag) के दाग को हटाए. अगर साउथ अफ्रीका की टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का खिताब जीत जाती है, तो उनके लिए ये एक ऐतिहासिक पल होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि 27 साल में ये पहली बार होगा कि अफ्रीका की टीम आईसीसी ट्रॉफी उठा रही है.
ALSO READ : ये तो बस शुरुआत है…नेतन्याहू ने ईरान को दी चेतावनी
हट सकता है ‘चोकर्स’ वाला टैग…
साउथ अफ्रीका की टीम को अक्सर बड़े टूर्नामेंट्स में अहम समय पर दबाव में बिखर जाने की वजह से ‘चोकर्स’ का टैग दिया गया. 1998 में ढाका में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी जीतने के बाद से वे किसी भी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत पाई है.