WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान…

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. 11 जून से लॉर्ड्स के मैदान में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें मैदान पर काफी पसीना बहा रही हैं.

कल से शुरू हो रहा मैच…

दरअसल बुधवार से शुरू हो रहे इस बड़े मुकाबले के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा ने टीम का ऐलान किया.यह पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेल रही है और टीम ने संतुलित कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है.

साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार WTC फाइनलिस्ट

बता दें कि यह पहला मौका है जब बावुमा के नेतृत्व वाली साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार WTC फाइनलिस्ट बनी है. टीम में बल्लेबाजी क्रम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी डेविड बेडिंघम इसके बाद खुद कप्तान टेम्बा बावुमा और रयान रिकेल्टन टॉप पर बल्लेबाजी करेंगे.

बावुमा हैं तो डर काहे का…

साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड कप्तान टेम्बा बावुमा की कप्तानी में कमाल का रहा है. बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को अभी तक किसी भी टेस्ट में हार नहीं मिली है. मतलब टेम्बा बावुमा अजेय कप्तान है. उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 8 जीते हैं, जबकि 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है. बतौर कप्तान टेम्बा बावुमा की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 88.8 का है . अब ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि WTC फाइनल में भी बावुमा विजय रथ पर सवार दिखते हैं या फिर ऑस्ट्रेलिया उनके उस रथ को थामने में कामयाब दिखता है.

ALSO READ : गर्मी का तांडव ! यूपी में तापमान 45 डिग्री पार…

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन …

एडेन मार्करम, रायन रिकेल्टन, विआन मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगहम, काइल वेरीयने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

ALSO READ : लगेगी हाय…बुलडोजर एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन से पहले आतिशी अरेस्ट

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन …

उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमन. ट्रैवल‍िंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट.