विश्व जल सप्ताह 2022: यूपी ने कृषि क्षेत्र में नवीन तकनीक से आए परिवर्तनों को विश्व पटल पर रखा

0

स्टॉकहोम: स्वीडन में चल रहे विश्व जल सप्ताह 2022 के दौरान विश्व भर से आए प्रतिनिधि जल सुधारों को लेकर अपनी प्रस्तुतियां विश्व के समक्ष रख रहे हैं. बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश के कृषि क्षेत्र में नवीन तकनीक के प्रयोग से हो रहे प्रभावी बदलावों को उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने विश्व के समक्ष रखा. यही नहीं, चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश के कृषि क्षेत्र में मशीनीकरण, वित्तीय, डिजिटल और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्रों में निवेश करने के लिए वैश्विक समुदाय को आमंत्रित भी किया.

मनोज कुमार सिंह ने ‘विश्व जल सप्ताह 2022’ कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के कृषि क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में हो रहे प्रभावी बदलावों पर विस्तार से चर्चा की. ‘वित्तीय नवाचारों के माध्यम से परिवर्तनकारी जल प्रभाव’ विषय पर प्रस्तुति देते हुए प्रदेश के कृषि क्षेत्र में नवीन तकनीक के प्रयोग से आए बहुआयामी बदलावों से वैश्विक मंच को अवगत कराया. इस दौरान मौजूद प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब भी दिए.

मनोज कुमार सिंह ने कहा

‘उत्तर प्रदेश के कृषि क्षेत्र में फसलों को उगाने के सबसे कुशल जल और पोषक तत्व वितरण प्रणाली ड्रिप सिंचाई व्यवस्था के अभिनव प्रयोग किया जा रहा है. मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जैविक खेती, मिट्टी में कार्बनिक बढ़ोतरी कर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है.’

उन्होंने उत्तर प्रदेश में जल संचयन एवं संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रभावी कार्यों को भी प्रस्तुति के माध्यम से विश्व पटल पर रखा.

बता दें 23 अगस्त से 1 सितंबर के बीच विश्व जल सप्ताह 2022 का आयोजन स्टॉकहोम अंतर्राष्ट्रीय जल संस्थान द्वारा स्टॉकहोम, स्वीडन में किया जा रहा है.

विश्व जल सप्ताह का आयोजन जल संबंधी वैश्विक चुनौतियों पर प्रकाश डालता है एवं उन प्रमुख परिवर्तनों पर केंद्रित है, जो हमें सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने की आवश्यकता पर केंद्रित करता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More