World Cup: अगर हुआ ऐसा तो… सेमीफाइनल में होगी भारत-पाक की भिड़ंत ….
क्रिकेटप्रेमी भी देखना चाहते हैं एक बार फिर पाक को पिटता हुआ
स्पोर्ट्स डेस्क: ICC वर्ल्ड कप 2023 में भारत का विजय अभियान बेरोकटोक जारी है. भारत ने रविवार कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम किया था. इसी जीत के साथ भारत ने पॉइंट टेबल पर अपना स्थान पक्का कर लिया है. भारत ने पहले ही सेमीफइनल में जगह बना ली है लेकिन अब सेमीफइनल में उसे किसके साथ भिड़ना है को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि फाइनल में खेलने के लिए टीम को पॉइंट टेबल में चार नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ना होगा. लेकिन यदि इस बार भी कुछ चमत्कार होता है तो भारत को एक बार फिर पाकिस्तान से भिड़ंत करनी पड़ सकती है.
आपको बता दें कि भारत अपना पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. वही भारत के सामने कौन सी टीम होगी इसका अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। कारण पॉइंट टेबल में चार नंबर पर आने के लिए तीन टीमों के बीच घमासान जारी है. इसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान शामिल है. अगर मौजूदा स्थिति कि बात करें तो चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड कि टीम की दावेदारी काफी मजबूत है क्यूंकि उसके और पाकिस्तान की टीम के अंक सामान है जबकि रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड पाकिस्तान से आगे है.
बड़ा उलटफेर ही अफगानिस्तान की राह करेगा आसान
अफगानिस्तान को सेमीफइनल में पहुंचने के लिए बड़ा उलटफेर करना होगा. अफगानिस्तान टीम के भी 8 अंक है और उसके अभी दो मुकाबले बाकि है. यदि अफगानिस्तान अपने दोनों मुकाबले जीत लेती है तो वह सेमीफाइनल में बड़ी आसानी से पहुँच जाएगी. लेकिन यह अभी फिलहाल दूर की कौड़ी ही लग रही है क्योंकि उसका मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से होना है.
also read : नाविकों को हिदायत : देव दीपावली पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाया तो होगी कार्रवाई
सेमीफाइनल में भारत से भिड़ेगी यह टीम
आपको बता दें कि सेमीफइनल के लिए लगभग टीमों का चयन हो चुका है. चौथे स्थान के लिए सबसे ज्यादा मजबूत दावेदारी न्यूजीलैंड की लग रही है क्योंकि उसे अपना मुकाबला श्रीलंका से खेलना है. वही न्यूजीलैंड यह मुकाबला अगर हार जाता है तो पाकिस्तान के लिए यह राह आसान हो जाएगी और वह सेमीफइनल में पहुँच जाएगी