सुपरसोनिक विमान से 3 घंटे में दिल्ली से लंदन!

0

फ्लाइट में बिजनेस और फर्स्ट क्लास में सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज है। जल्द ही ऐसे पैसेंजर्स महज 3 घंटे में दिल्ली से लंदन तक की दूरी तय कर सकेंगे। फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक स्टार्टअप कंपनी ‘बूम’ ने सुपरसोनिक कॉमर्शियल एयरप्लेन शुरू करने की घोषणा की है।

6 साल के अंदर पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट

पेरिस एयर शो के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि अगर सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी हो गईं तो लोगों के लिए अगले 6 सालों के अंदर ये मुमकिन हो सकेगा। इसका मतलब यह हुआ कि लंदन से न्यूयॉर्क पहुंचने में फिल्म ‘लार्ड ऑफ द रिंग’देखने से भी कम समय लगेगा।

दिल्ली से लंदन की दूरी है करीब 6,693 किमी

आपको बता दें कि दिल्ली से लंदन की दूरी करीब 6,693 किमी है, जबकि लंदन से न्यूयॉर्क की दूरी 5,567 किमी है। अगर सुपरसोनिक हवाई सेवा शुरू होती है। तो करीब तीन घंटे में दिल्ली से लंदन की दूरी तय हो जाएगी। कंपनी सैन फ्रांसिस्को से टोक्यो के बीच भी सफर के समय कम करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी का टारगेट है कि इन दो शहरों के बीच 11 घंटे के सफर को 5.5 घंटे में पूरा किया जाए। इसी तरह लॉस एंजिलिस से सिडनी के बीच 15 के बजाए 7 घंटे में ही पैसेंजर्स की यात्रा पूरी हो जाए।

बूम कंपनी को 5 एयरलाइंस कंपनियों ने दिया 70 विमान का ऑर्डर

बूम कंपनी को 5 एयरलाइंस कंपनियां पहले ही सुपरसॉनिक यात्री को एयरलाइन के लिए 70 से ज्यादा ऑर्डर कर चुकी हैं। वर्जिन कंपनी 76 एयरक्राफ्ट रिजर्व कराने के साथ ही 10 प्लेन बुक करा चुकी है। इससे पहले 2003 में यूरोपीय विमान कंपनी कॉनकॉर्ड ने अपनी ट्रान्साटलांटिक सुपरसॉनिक उड़ान को बंद कर दिया था। 20,000 यूएस डॉलर के किराए के साथ उड़ान भरने वाले इस विमान की पेशकश काफी कम यात्रियों को ही अपील कर पाई थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More