Board Of Control For Cricket In India: बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) एक बार फिर चर्चा का विषय बन बैठे हैं. इस चर्चा की वजह यह है कि साल 2022 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने रोजर बिन्नी अब 2025 में अपने अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं. बता दें, 19 जुलाई 2025 को रोजर बिन्नी का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. क्योंकि, इसी दिन वह 70 साल के हो जाएंगे.
दूसरी ओर अभी से ये चर्चा होने लगी है कि रोजर बिन्नी के रिटायरमेंट के बाद से इनकी जगह पर जब तक नया बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं नियुक्त हो जाता, तब तक बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ही अंतरिम अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे. वहीं बीसीसीआई के अब-तक के सभी पदाधिकारियों को 70 की उम्र के बाद से अपने पदों से इस्तीफा देना पड़ा है.
BCCI के अध्यक्ष पर Rajeev Shukla का बनता है दावा
दरअसल, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष के पद पर तैनात राजीव शुक्ला रोजर बिन्नी के इस्तीफा के बाद से अध्यक्ष पद को जुलाई के माह में संभाल सकते हैं. 65 साल के राजीव शुक्ला को पहले तीन महीने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष का रोल दिया जाएगा. सही और ईमानदारी से निभाने पर उनके बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति के लिए विचार कर सकता है या फिर किसी और की तैनाती भी की जा सकती है. वैसे राजीव शुक्ला सितंबर के महीने में 66 साल के हो जाएंगे. ऐसे में वह पूरी तरीके से अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए तैयार हो सकते हैं.
जानिए रोजर बिन्नी का कार्यकाल
जानकारी के मुताबिक मौजूदा BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम ने दो व्हाइट बॉल खिताब, आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम किया है. बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर रहते हुए बिन्नी ने क्रिकेट में महिला प्रीमियर लीग का भी आगाज कराया और घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जबरदस्त किरदार निभाया.
यह भी पढ़ें: कौन हैं शर्मिष्ठा पनोली, जिसने दिया ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान …
खास बात तो ये है कि सीनियर खिलाड़ियों का भी घरेलू क्रिकेट में खेलना और घरेलू क्रिकेटर्स को एक बेहतर वेतन देने जैसी सुविधाओं पर रोजर बिन्नी ने अपनी अहम भूमिका निभाई है.