नई दिल्ली: बलूचिस्तान के बाद अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत में भी आजादी की मांग जोर पकड़ने लगी है. सिंध को अलग देश बनाने की मांग करने वाली एक राजनीतिक समूह जय सिंध फ्रीडम मूवमेंड (JSFM) ने पाकिस्तान में एक राजमार्ग पर शांतिपूर्ण धरना दिया, जिसमें लापता सिंधी राष्ट्रवादियों की रिहाई की मांग की गई. इस दौरान सिंध और बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन का मुद्दा भी उठाया गया.
सिंध प्रांत में बढ़ती आजादी की मांग
बता दें कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान की आजादी के बाद अब सिंध प्रांत में आजादी की मांग अब पहले से कहीं अधिक तेज हो गई है. इस प्रदर्शन में लापता और जेलों में बंद सिंधी राष्ट्रवादियों की रिहाई की मांग की गई. प्रदर्शनकारियों ने सिंध और बलूचिस्तान में होने वाले मानवाधिकार उल्लंघनों को वैश्विक स्तर पर उजागर करने की अपील की.
जेल बंद करने की धमकी…
कहा जा रहा है कि ‘हमारा प्रयास शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक है और हम तब तक जारी रहेंगे जब तक हमारे लोग आजाद नहीं हो जाते.’ इस दौरान जेलों में बंद राष्ट्रवादियों के साथ दुर्व्यवहार रोकने की चेतावनी दी और धमकी दी कि अगर यह जारी रहा तो वे जेल के मुख्य द्वार को बंद कर देंगे. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र, एमनेस्टी इंटरनेशनल और ह्यूमन राइट्स वॉज जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों से भी हस्तक्षेप की अपील की.
ALSO READ: संभल जामा मस्जिद: मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका, हाईकोर्ट से पिटीशन खारिज…
सिंध में स्वायत्तता की पुरानी मांग
सिंध में आजादी की मांग कोई नया मुद्दा नहीं है, बल्कि यह एक लंबी प्रक्रिया का हिस्सा है. सिंधी पहचान और स्वायत्तता की मांग पाकिस्तान बनने के बाद से ही उठती रही है. कई सालों से सिंधी लोग यह महसूस कर रहे हैं कि पाकिस्तान की सरकार उनके सांस्कृतिक अधिकारों और स्थानीय स्वायत्तता को दबाने की कोशिश कर रही है. अमेरिकी विदेश विभाग की 2022 की रिपोर्ट में सिंध में न्यायेतर हत्याओं और क्षत-विक्षत शवों की बरामदगी के मामलों को लेकर गंभीर चिंता जताई गई थी.
ALSO READ : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- भारत कोई धर्मशाला नहीं है
बलूचिस्तान की आजादी की घोषणा
सिंध में आजादी की मांग बलूचिस्तान में हो रही आजादी की मांग से जुड़ी हुई है. बलूचिस्तान में भी पाकिस्तान से स्वतंत्रता की मांग तेज हो गई है. गौरतलब है कि इस सप्ताह बलूच नेताओं ने पाकिस्तान से अपनी आज़ादी की घोषणा की, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया. इस घोषणा के बाद बलूचिस्तान से संबंधित हैशटैग जैसे #RepublicOfBalochistan ट्रेंड करने लगे थे.