क्यों आज के दिन मनाया जाता है विश्व पर्यावरण दिवस? यहां जानिए इसके महत्व, इतिहास और थीम के बारे में

0

लखनऊ: हर साल आज के दिन (5 june) को देशभर में पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मानाने के पीछे का उद्देश्य लोगों के अंदर पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है. हालांकि आज के बढ़ते औद्योगीकरण के दौर में पेड़ों के लगातार काटने का सिलसिला एक चिंता का विषय है. इसके वजह से दुनियाभर के इकोसिस्टम में तेजी बदलाव देखने को मिल रहा है. पर्यावरण की सुरक्षा करने के संकल्प लेने के उद्देश्य से ही हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. आइए जानते हैं पर्यावरण दिवस मानने का उद्देश्य, क्या है इतिहास और क्या है इस वर्ष की थीम.

वर्ष 2023 में विश्व पर्यावरण दिवस की थीम…

विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” है हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक है इसलिए हमें इसके इस्तेमाल को रोकने पर ध्यान देना चाहिए. यह विषय एक अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है कि प्लास्टिक का उपयोग करने वाले लोगों को इसके उपयोग को कम करने के वैकल्पिक तरीकों के बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए.

विश्व पर्यावरण दिवस का उद्देश्य…

विश्व पर्यावरण दिवस को मानाने का मुख्या उद्देश्य दुनियाभर में लोगों के अंदर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है. लोगों को पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल इफेक्ट आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति जागरूक करना है. दुनियाभर में इस दिवस को मनाने का उद्धेश्‍य पर्यावरण की समस्‍याओं को मानवीय चेहरा देने के साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था.

विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास…

विश्व पर्यावरण दिवस को पहली बार वर्ष 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मनाया गया है. जिसे आज पुरे 51 साल हो गए हैं. हुए इस सम्मलेन में पुरे 119 देशों ने भाग लिया था. सभी ने एक धरती के सिद्धांत को मान्‍यता देते हुए हस्‍ताक्षर किए. जिसके बाद सभी देश 5 जून को “विश्व पर्यावरण दिवस” के तौर पर मनाता जाने लगा. भारत में 19 नवंबर 1986 से पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू हुआ.

विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में 5 तथ्य…

विश्व पर्यावरण दिवस के निर्माण के बाद से, दुनिया भर के कई देशों ने दिन के प्राथमिक लक्ष्य – पर्यावरण के संरक्षण के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यहां वैश्विक पर्यावरण दिवस के परिणामस्वरूप हासिल की गई कुछ आश्चर्यजनक उपलब्धियां हैं:

1. द ओशन क्लीनअप एक गैर-लाभकारी संगठन है जिसे 22 वर्षीय व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है, जिसकी कुल संपत्ति $30 मिलियन है. कंपनी यू-आकार की स्क्रीन का उपयोग करके समुद्र में पड़े सभी कचरे को साफ करती है.

2. स्वीडन नवीन पर्यावरण-अनुकूल बैटरियों के साथ आया जो उन्नत एल्यूमीनियम का उपयोग करके चाल्मर्स यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी में बनाई गई थीं.

3. चीन में सबसे बड़ा यान्ची निंग्ज़िया सोलर पार्क, 1 बिलियन वाट तक ऊर्जा प्रदान करने में सक्षम है.

4.पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्लांट-बेस्ड प्लास्टिक इंडोनेशिया की एक कंपनी द्वारा उठाया गया एक अनूठा कदम है. प्लास्टिक कृषि अवशेषों जैसे गन्ना, मक्का आदि से बनाया जाता है.

5. CO2 वैक्यूम क्लीनर को 2016 में स्विट्जरलैंड में विकसित किया गया था. यह एक विशाल मशीन है जो हवा में सभी CO2 को जब्त कर लेती है जिसे हम सांस लेते हैं.

 

यह भी पढ़ें: 42 साल पहले हुआ था बालासोर से भी बड़ा ट्रेन हादसा, मौन था रेलवे, जानिएं भारतीय रेलवे का खौफनाक इतिहास

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More