Actress Hina Khan: टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी अक्षरा यानी की अभिनेत्री हिना खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस हिना ने 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के संग शादी के बंधन में बंधी हैं. बिना शोर-शराबे के सिंपल अंदाज में एक्ट्रेस ने रॉकी के साथ सिविल मैरिज रचाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. वायरल तस्वीरों को देख फैंस ने खूब तारीफ की.
कुछ पल के लिए हिना लगने लगी आलिया
ये रिश्ता क्या कहलता है कि अक्षरा उर्फ हिना खान अपनी शादी फंक्शन में ड्रीमी ब्राइडल लुक से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. पेस्टल पिंक और ओपल ग्रीन के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहनकर एक्ट्रेस ने खुद को आलिया भट्ट जैसा लुक दे बैठी थी, ऐसा हम नहीं बल्कि, उनके फैंस का मानना है. इस खास अंदाज की साड़ी में उन्होंने यूनिक ट्रेंड सेट कर दिया जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. दर्शकों ने भी अपनी पसंदीदा टीवी शो की अक्षरा यानी की हिना खान के इस लुक को खूब पसंद किया. अभिनेत्री का ये लुक उनके पति रॉकी से भी काफू खूबसूरत लग रहा था.
दुल्हन के रूप में हिना किसी बार्बी से कम नहीं
हिना खान का मिनिमलिस्टिक दुल्हन वाला लुक किसी बार्बी से कम नहीं लग रहा था. आपको बता दें, हिना खान की शादी का साड़ी वाला ये जोड़ा मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है, जिन्होंने हैंडलूम ओपल ग्रीन और पिंक के कंट्रास्ट में तैयार किया है. जिस पर गोल्डन और सिल्वर धागों से एम्ब्रॉयडरी की हुई थी. इसके चलते खूबसूरत ब्राइडल वेल और ब्लाउज के साथ हिना का लुक सुपरहिट रहा. क्योंकि, हिना खान ने अपनी शादी की साड़ी पर रॉकी और हिना लिखवाया था, जिसने खूब सुर्खियां भी बटोरीं.
मिनिमलिस्टिक दुल्हन का हिना ने खोला राज
हिना ने अपने मिनिमलिस्टिक दुल्हन वाले लुक को लेकर बताया कि उन्होंने किस वजह से लहंगा नहीं पहना, उन्होंने अपनी शादी की नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने ब्राइडल दुपट्टे पर लिखे ‘हिना और रॉकी’ के नाम को भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने बताया कि उन्होंने लहंगा, हैवी ज्वेलरी और हैवी मेकअप को छोड़ क्यों सादगी भरा ब्राइडल लुक अपनाया.
हिना खान ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उनका सपना था कि वे सिंपल दुल्हन बनने जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत लगे. उन्होंने लिखा है- ‘ये देखकर बहुत सुकून मिला कि मैं इस खूबसूरत और प्राइवेट दिन पर खुद को जितना मिनिमलिस्टिक देखना चाहती थी, उतना ही कंफर्टेबल रही.
कोई भारी लहंगा नहीं, भारी मेकअप या भारी जूली नहीं, कोई बहुत ज्यादा हेयरस्टाइल या डिटेल्ड एक्सेसरीज नहीं.’ साथ ही ये भी लिखा- ‘मुझे इनमें से कुछ भी करने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि अंदर से मैं अपने आस-पास प्यार और देखभाल की पवित्रता से संतुष्ट थी. सिर्फ यही मायने रखता था और इसी ने मुझे ग्लो दिया. अल्हम्दुलिल्लाह. बता दें, ‘एक्ट्रेस हिना खान और रॉकी जायसवाल टीवी के पॉपुलर कपल हैं.