रमजान में आखिर क्यों खास है ‘खजूर’, महत्व जान आप भी हैरान

Ramadan 2025: रमजान के पाक महीने की शुरूआत आज 2 मार्च 2025 रविवार से शुरू हो चुकी है. इस पर्व को हर मुस्लिम भाई बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाता है. मुस्लिम भाइयों का रमजान महीना बड़ा ही पावन त्योहार है. हर्षों उल्लास से भरा ये त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे पाक महीना होता है, जिसकी खुशी में डूबा हुर मुस्लिम समुदाय इसकी तैयारी में अपने पूरे घर को सजाता है.

Ramzan 2022 : खजूर खाकर ही क्यों खोला जाता है रोजा, जानें इसके जबरदस्त फायदे | Ramzan 2022 Why fasting is break only after eating dates or khajur know its amazing benefits

खुदा की इबादत का यह महीना मुस्लिम भाईयों के लिए खास महत्व रखता है. इस पाक महीने में खुदा की इबादत के लिए हर मुस्लिम भाई बिना पानी के उपवास रखता हैं. रमजान के दौरान सभी रोजेदार सुबह की सेहरी के साथ अपने रोजे की शुरुआत करते हैं और शाम ढ़लते ही इफ्तार की रश्मों-रिवाजों को निभाया जाता है.

रमजान के पाक महीने का इतिहास, नियम और महत्व यहां जानिए | Jansatta

रोजा में खजूर का ये है बड़ा महत्व

रोजा खोलने के लिए हर मुस्लिम समुदाय खजूर का होना काफी जरूरी होता है. जिसको लेकर हर किसी के मन में ये सवाल उठता है कि आखिरकार , रोजा तोड़ने के लिए खजूर को ही क्यों खाया जाता है. दरअसल, इस्माम में खजूर से रोजा खोलने को सुन्नत माना जाता है.

Khajoor se Roza Kholna: रमजान में खजूर से ही रोजा क्यों खोला जाता है? यहां जानें इसकी बड़ी वजह! | Why muslim break fast with dates in Islam know Is it Sunnah

सुन्नत का मतलब होता है कि, पैगंबर की सीख पर चलना यानी कि पैगंबर मोहम्मद के बताए हुए मार्ग-दर्शन पर चलना. साथ ही इस्लाम की मान्यता है कि पैगंबर हजरत मोहम्मद को खजूर बहुत पसंद था, इसलिए वो अपना रोजा खोलते हुए खजूर को जरूर खाते थे. इसी परंपरा को निभाने के लिए हर मुस्लिम समुदाय रोजा खोलते समय खजूर को जरूर खाता हैं.

सिद्दत के साथ रोजे की परंपरा को निभाते है मुस्लिम भाई

आपको बता दे, रमजान का ये पाक महीना एक माह का होता है, हर साल की तरह मनाया जाने वाला रमजान महीना इस साल 2025 में आज 2 मार्च से शुरू हो चुका है. रमजान की खास बात तो ये है कि इसमें पड़न वाला सभी रोजा हर मुस्लिम भाई के लिए काफी खास होता है. इस पर्व में रोजा रखना और अल्लाह की इबादत करना हर मुस्लिमों का फर्ज और कर्म होता है, जिसने बड़े ही सिद्दत के साथ इसे मुस्लिम भाई अदा करते है.

रमज़ान 2022: जल्दी से तैयार होने वाली सेहरी के आइडिया जो सेहतमंद और बनाने में आसान हैं | टाइम्स नाउ

यह भी पढ़ें:मुंगेरवासियों पर मेहरबान हुए सीएम नीतीश, जल्द बदलेगी जिले की सूरत