WhatsApp अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस नए फीचर का नाम Read Later है। इसे जल्द ही यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
यह फीचर व्हाट्सएप के पुराने फीचर Archived Chats की जगह लेगा। इसकी मदद से आप किसी चैट को बाद में पढ़ने के लिए सेव कर सकते हैं और बाद में पढ़े जाने मैसेज की एक लिस्ट भी बना सकते हैं।
यह सेटिंग करने के बाद ऐसे चैट म्यूट हो जाएंगे और नए मैसेज का नोटिफिकेशन भी नहीं दिखेगा। आमतौर पर किसी भी यूजर के लिए सभी ग्रुप और चैट महत्वपूर्ण नहीं होते हैं। ऐसे में यह फीचर उनकी काफी मदद करेगा।
WABetaInfo के मुताबिक Read Later फीचर पूरी तरह से Archived Chats की तरह है और नए फीचर को आर्काइव चैट को रिप्लेस करने के लिए ही लॉन्च किया जा रहा है। चैट लिस्ट में किसी चैट पर टैप करने पर यह फीचर आपको रीड लेटर का विकल्प मिलेगा।
किसी चैट या ग्रुप को रीड लेटर मार्क करने के बाद पूरी लिस्ट को सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं और चैट को पढ़ सकते हैं, हालांकि फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों वर्जन पर बीटा टेस्टिंग में ही है। ऐसे में आपको इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: Alert ! WhatsApp पर इस मैसेज से रहें सावधान, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
यह भी पढ़ें: WhatsApp Pay भारत में चार प्रमुख बैंकों के साथ हुआ लाइव, इस तरह शुरू हुई यह पेमेंट सर्विस
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]