Whatsapp ने बदले नियम, बैकअप की चुकानी होगी ये कीमत

Whatsapp ने बदले नियम, बैकअप की चुकानी होगी ये कीमत

Whatsapp : वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए आए दिन नए फीचर्स के साथ ही नए नियमों को जारी करता रहता है, लेकिन साल 2024 की शुरू में वॉट्सऐप अपने हित में फैसला लेते हुए नये नियम की शुरूआत करने जा रहा है. जी हां, वॉट्सऐप अपने एंड्रॉइड यूजर्स को वर्तमान में ये सुविधा देता है कि आप अपनी चैट्स का गूगल ड्राइव में सेव कर सकते हैं, यानि आप मैसेज, फोटो, वीडियो का बैकअप ले सकते हैं. इससे फायदा यह रहता है कि, यदि यूजर अपना मोबाइल फोन बदला है तो, आपका डेटा नए फोन में आसानी से मिल जाता है.

वर्तमान समय में आप गूगल ड्राइव से कितना भी डेटा फ्री में बैकअप ले सकते हैं.यानी वॉट्सऐप फिलहाल आपके गूगल ड्राइव अकाउंट स्टोरेज का उपयोग नहीं करता है . एंड्रॉइड में लगभग पांच साल से चैट बैकअप एक तरह से फ्री है यानि वॉट्सऐप अपने आप डेटा स्टोर करता था. लेकिन इस साल से इस नियम में बदलाव होने जा रहा है. इसके साथ ही अब यूजर्स को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी.

अब एंड्रॉइड यूजर्स को अपना चैट बैकअप गूगल ड्राइव अकाउंट की स्टोरेज के साथ करना होगा, यानि जितनी आपकी स्टोरेज होगी आप उतना ही बैकअप ले पाएंगे. अगर गूगल ड्राइव की स्टोरेज कम पड़ रही है तो, आपको एडिशनल स्पेस गूगल से खरीदना होगा. वाट्सऐप अब आपके चैट्स को अपने सर्वर में स्टोर नहीं करेगा.

चैट बैकअप बजाय चुने ये विकल्प

वॉट्सऐप ने पिछले साल ट्रांसफल चैट्स का ऑप्शन ऐप में जोड़ा था. इसकी मदद से आप एक फोन से दूसरे फोन में अपनी चैट्स ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए दोनों फोन का एक ही वाईफाई नेटवर्क पर होना जरूरी है. यदि आप गूगल ड्राइव अकाउंट में ही चैट बैकअप करना पसंद करते हैं तो, आप चैट बैकअप के लिए ओनली मैसेजस का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसमें आपकी फोटो और वीडियों बैकअप नहीं होगी और अकाउंट की स्टोरेज भी ज्यादा खर्च नहीं होगी.

Also Read : नए साल पर इसरो ने रचा इतिहास, XPOSAT किया लांच

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, ”वॉट्सऐप ने ये अपडेट एंड्रॉइड बीटा वर्जन में रोलऑउट कर दिया है और जल्द ये आम एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी लाइव हो जाएगा. 2024 के पहले छमाही तक ये अपडेट सभी एंड्रॉइड यूजर्स पर लागू हो जाएगा और कंपनी 30 दिन पहले से इस बारे में आपको जानकारी देने लगेगी. आपको चैट बैकअप के अंदर एक बैनर दिखाई देगा जिसमें इस बारे में जानकारी दी हुई होगी. ‘