Strawberry Moon: आज की रात आसमान में बहुत ही रहस्यमयी और खगोलीय होने वाली है. आज की रात बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि आसमान में खूबसूरत खगोलीय घटना देखने को मिलेगी. जून माह की आखिरी पूर्णिमा के दिन रात में स्ट्रॉबेरी मून दिखेगा. बता दें कि इस साल यह एक माइक्रो मून भी होगा, जो पृथ्वी से थोड़ा अधिक दूर होने के कारण सामान्य से थोड़ा छोटा और धुंधला भी दिखाई देगा.
जानें कैसे मिला स्ट्रॉबेरी नाम…
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार का स्ट्रॉबेरी मून केवल नाम और रंग की वजह से नहीं, बल्कि इसके ‘माइक्रो मून’ और ‘मेजर लूनर स्टैंडस्टिल’ की वजह से भी बेहद खास है. इसका रंग भी स्ट्रॉबेरी की तरह नहीं होता लेकिन, इसका नाम अमेरिकी आदिवासी परंपराओं से जुड़ा है, जहां जून में स्ट्रॉबेरी की कटाई की शुरुआत इसी पूर्णिमा के बाद होती थी.
बता दें कि इस वर्ष चंद्रमा पृथ्वी से सबसे अधिक दूरी पर होगा, जिसके कारण यह सामान्य से छोटा और नीचा दिखेगा. यह स्थिति हर 18.6 साल में एक बार आती है और अगली बार ऐसा चांद 2043 में ही नजर आएगा, यानी यह मौका आपके लिए एक दुर्लभ अनुभव हो सकता है.
ALSO READ: कोरोना संक्रमण ने मचाई तबाही, खतरनाक वायरस ने ली फिर जान
कब दिखेगा स्ट्रॉबेरी मून ?…
अब सब के मन में यह सवाल है कि, स्ट्रॉबेरी मून कब कहां और कैसे दिखेगा तो बता दें कि, स्ट्रॉबेरी मून 11 जून, 2025 को सुबह 03.44 बजे (अमेरिका के समयानुसार) नजर आएगा और भारत में भी यह दिखने लगेगा. अगर आप इस अद्भुत नजारे को अच्छी तरह देखना चाहते हैं, तो शहर की रोशनी से दूर किसी खुले और कम प्रदूषण वाले स्थान पर जाना बेहतर रहेगा. यह चंद्रमा ना सिर्फ रोमांच और खूबसूरती से भरा होगा, बल्कि खगोल प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर भी है. चंद्रमा को देखने का यह दुर्लभ मौका एक बार फिर 18 साल बाद ही मिलेगा, इसलिए 11 जून की रात को आसमान की ओर जरूर नजर उठाएं.
ALSO READ: प्रियंका गांधी को केरल HC की नोटिस, कांग्रेस सांसद की मुसीबत बनी BJP
भारत के इन शहरों में दिखाई देखा मून…
बता दें की आज का स्ट्रॉबेरी मून भारत के जिन शहरों में दिखाई देगा उसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहर शामिल हैं. यह दृश्य रात 7 बजे के बाद दिखाई देगा और यह भी कहा जा रहा है कि, भारत में स्ट्रॉबेरी मून को 11 जून की शाम सूर्यास्त के बाद दक्षिण-पूर्व दिशा में देखा जा सकता है.