टैंकर घोटाला और ‘आप’ में कलह

0

समाजवादी पार्टी की तरह ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक की पार्टी में पिछले कुछ दिनों से आन्तरिक कलह मची हुई है। पार्टी में शुरू हुए इस कलह की वजह टैंकर घोटाले को माना जा रहा है। आप को बताते हैं कि आखिर क्या है टैंकर घोटाला और क्यों शुरू हुई पार्टी में कलह..

टैंकर घोटाले के बारे में ये हैं कुछ अहम बातें-

दिल्ली में कथित तौर पर टैंकर घोटाला उस वक्त हुआ जब राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित थीं। शीला दीक्षित 2013 की दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं। कथित टैंकर घोटाले में प्राइवेट पानी टैंकरों को किराये पर लेकर पानी वितरण में हुई अनियमितताएं थी, जो दिल्ली जल बोर्ड के पाइप लाइन नेटवर्क के दायरे से बाहर था।

जिस वक्त यह कथित घोटाला हुआ उस समय शीला दीक्षित ना सिर्फ राज्य की मुख्यमंत्री थीं बल्कि वह दिल्ली जल बोर्ड की अध्यक्ष भी थीं। साल 2015 के मई महीने में आम आदमी पार्टी सरकार ने इस घोटाले की जांच के लिए कपिल मिश्रा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया था। साल 2015 के अगस्त में समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपते हुए इसे 400 करोड़ रूपये का घोटाला बताया। समिति ने बताया कि घोटाला यह साल 2012 में किया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया कि जब दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से 385 टैंकर भाड़े पर लिए गए थे उस वक्त भाई-भतीजावाद को तरजीह दी गई थी। समिति की रिपोर्ट को तत्कालीन दिल्ली के उप-राज्यपाल नज़ीब जंग को भी भेजी गई थी और उसमें कथित टैंकर घोटाले की सीबीआई या फिर एंटी करप्शन ब्रांच से जांच की की सिफारिश की गई थी।

Also read : सिसोदिया ने 2 करोड़ के आरोपों को किया खारिज

ऐसा कहा जा रहा कि अगस्त 2015 में कपिल मिश्रा ने जो रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल को भेजी थी उससे ना सिर्फ शीला दीक्षित दीक्षित सरकार को लोगों के लिए समस्याएं खड़ी कर सकती थी बल्कि आम आदमी पार्टी सरकार के कई लोगों के सामने भी मुसीबतें खड़ी हो सकती थी।

नजीब जंग ने उस वक्त कथित घोटाले से जुड़ी समिति की रिपोर्ट को दिल्ली सरकार के एंटी करप्शन ब्रांच को भेज दिया था। जून 20516 में एंटी करप्शन ब्यूरो ने कथित घोटाले से जुड़ा एक केस दर्ज किया।

Also read : रूठे शिवपाल को मनाएंगे मुलायम

कपिल मिश्रा ने यह आरोप लगाया कि केजरीवाल ने टैंकर घोटाले की रिपोर्ट को दबाया है ताकि आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि वह शनिवार को केजरीवाल से मिलकर बता दिया है कि टैंकर घोटाले की रिपोर्ट को जारी करने में देरी को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि पंजाब और गोवा के बाद दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के सदमे से आम आदमी पार्टी उबर भी नहीं पाई थी कि मंत्री पद से हटाए गए कपिल मिश्रा ने आज सीधे अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल दिया। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को घेरते हुए बड़ा राज खोला।

(आप journalistcafe को फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More