India’s Got Latent क्या है, कहां से हुई इसकी शुरुआत…

India’s Got Latent: इंडिआज गॉट लेटेंट एक कॉमेडी शो है जिसमें आपको फूहड़ कॉमेडी देखने को मिलती है. आसान भाषा में कहे तो इसमें बहुत ही भद्दी-भद्दी गलियां दी जाती है. यह शो टेलीविजन में न आकर यूट्यूब में स्ट्रीम होता है, जिसे समय रैना के चैनल में देखा जा सकता है.

कब से हुई इसकी शुरुआत….

आपको बता दें कि इस शो की शुरुआत 14 जून 2024 को समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल पर स्टार्ट किया था. यह शो देश भर के प्रतियोगियों को अपनी छुपी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है.

कहां से किया गया कॉपी…

बता दें कि, समय रैना का यह शो अपना खुद का नहीं है इसको कॉपी किया गया है. कहा जा रहा है कि इस शो को अमेरिकी- शो से लिया गया है. खास बात यह है कि- इंडियाज़ गॉट लेटेंट का मूल कॉन्सेप्ट अमेरिकी कॉमेडियन टोनी हिंचक्लिफ़ के शो ‘किल टोनी’ से इंस्पायर्ड है. इसकी जानकारी इंडियाज़ गॉट लेटेंट के वीडियोज के डिस्क्रिप्शन में मिलती है. हालांकि, ‘किल टोनी’ में पॉइंट्स सिस्टम जैसा कुछ नहीं है.

ALSO READ : टैरिफ और इमिग्रेशन हमारे लिए हथियार: ट्रंप

दर्शकों का लोकप्रिय बना इंडिआज गॉट टैलेंट

गौरतलब है कि समय के बदलते परिवेश के साथ, इंडियाज़ गॉट लेटेंट इन दिनों काफी लोकप्रिय हो गया है. अगर इस शो के एपिसोड्स के यूट्यूब पर व्यूज की बात करें तो यह औसतन 10 मिलियन पार हैं. शो के क्लिप्स सोशल मीडिया पर रील्स और शॉर्ट्स में भी ख़ासे देखे जा रहे हैं.

ALSO READ : ऐसा क्या बोल गए रणवीर इलाहाबादिया ?… जो जमकर हो रहे ट्रोल

इंडिआज गॉट लेटेंट का ओनर कौन…

बता दें कि इस शो के मालिक साकिब जाकिर अहमद हैं. इंडियाज गॉट लेटेंट का पहला एपिसोड 27 जून 2009 को प्रीमियर हुआ था.