UP Weather: प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे से कई जिलों में हो रही बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. कहा जा रहा है कि प्रदेश में मानसून ने एंट्री ले ली है, जिसके चलते राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई.
तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
21 जून से दक्षिण-पश्चिम मानसून और तेज रफ्तार पकड़ेगा. इसके बाद 23 जून तक पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी और बिजली गिरने की भी चेतावनी है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. बारिश की वजह से तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. अगले 2-3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. इसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा.
ALSO READ : Operation Sindhu …इजराइल में फंसे देशवासियों को भी निकालेगा भारत…
36 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
यूपी में आज मथुरा, आगरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, फर्रुखाबाद, इटावा, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, मीरजापुर, संत रविदास नगर और सोनभद्र में लगभग सभी स्थानों पर मेघगर्जन और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
ALSO READ: स्विस बैंकों में तीन गुना बढ़ा भारतीयों का पैसा…
प्रदेश में तापमान की स्थिति…
उत्तर प्रदेश के तापमान की बात करें तो अगले 2-3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. इसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. इसके साथ ही अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.