Weather: उत्तर प्रदेश में इस समय सभी जगह प्रचंड गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का दम फूलने लगा है. सुबह से ही सड़कें भट्ठी की तरह तप रहीं है. विशेष तौर पर बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई जिले लू की चपेट में हैं. मौसम विभाग के अनुसार लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है.
15 जून से होगी बारिश की शुरुआत…
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जगहों पर 15 जून यानि रविवार से बारिश की फुहारें पड़ने की संभावना है. 16 जून से पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में बूंदाबांदी के संकेत हैं. शनिवार के लिए मौसम विभाग ने बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, झांसी, जालौन, अलीगढ़, मथुरा समेत 19 जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी किया है.
उमस भरी गर्मी और लू की चेतावनी…
इतना ही नहीं प्रदेश में बारिश की संभावना के बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में उमस भरी गर्मी के बीच लू की भी चेतावनी जारी की है और कहा है कि रातें सामान्य से ज्यादा गर्म रहेंगी. हालांकि इस दौरान पूर्वी यूपी के कुछ जिलों बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज आदि में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है.
ALSO READ : संकट में बांग्लादेश ! रबीन्द्रनाथ टैगोर के पैतृक घर पर हमला…
इन जिलों में रहेंगे लू जैसे हालात
मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, कानपुर देहात, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी व आसपास के इलाकों में लू जैसे हालात रहेंगे.
ALSO READ : सांप्रदायिक तनावः एक्शन में CM हिमंत, उपद्रवियों को गोली मारने का दिया आदेश
कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार…
बता दें कि, प्रदेश में पड़ रहीं भीषण गर्मी के चलते कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. जिसके चलते लोग लू के थपेड़े और उमस से परेशान रहे. विभाग के अनुसार जिन जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है वह जिले झांसी, बांदा, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी आदि है.