Weather: कहीं चलेगी लू, तो कहीं बरसेंगे बदरा…बदला- बदला रहेगा मौसम

Weather Update: बढ़ती गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश के आसार जताए गए हैं लेकिन कहीं भी झमाझम बारिश होने का अलर्ट नहीं है. इस समय लगातार कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया जा रहा है. उधर प्रदेश का तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है.

बता दें कि IMD (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार जताए गए हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. साथ ही कहीं-कहीं पर लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है.

इन जिलों में लू चलने की संभावना…

बता दें कि प्रदेश में बढ़ती गर्मी के बीच IMD ने गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा और फिरोजाबाद जिले में लू चलने की संभावना जताई है. साथ ही मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भीषण गर्मीं पड़ने के साथ लू चलने के आसार हैं.

ALSO READ : अमेरिका का ‘Operation Iraqi Freedom’: एक झूठ पर लड़ा गया युद्ध जिससे तबाह हुआ इराक

तापमान 40- 50 डिग्री रहने का अनुमानः IMD

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. वहीं 9 अप्रैल को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती और कुशीनगर में ताप सूचकांक 40-50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

ALSO READ : पीएम के वाराणसी दौरे से पहले यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी ने लिया जायज़ा…

इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट…

दूसरी ओर कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में मौसम विभाग ने हीट वेव (सामान्य से अधिक गर्म ) का अलर्ट जारी किया है.