UP WEATHER: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है.जम्मू- कश्मीर और हिमांचल में आज ताज़ी बर्फ़बारी हुई है. वहीँ देश के कई राज्यों में इसका असर देखने को मिला है. वहीँ, कई राज्यों में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.
इस राज्यों में बारिश के साथ बर्फ़बारी का अलर्ट…
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा व बर्फबारी की संभावना है. 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच उत्तर प्रदेश, राजस्थान में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश स्तर की बारिश हो सकती है वहीँ, इस दौरान तेज हवाओं के भी चलने की संभावना है.
दिल्ली में बढ़ी गर्मी, आज बारिश का अलर्ट
दिल्ली में बुधवार को इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में इस वर्ष फरवरी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह 27 फरवरी 2023 को दर्ज किए गए अधिकतम तापमान के जितना है. मौसम विभाग ने दिल्ली में बृहस्पतिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि 28 फरवरी को पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 27 और 28 फरवरी को पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. इन राज्यों के अलावा 27 फरवरी यानी आज से दो मार्च तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में गरज के साथ बारिश हो सकती है.