मौसम ने बदले तेवर, बारिश के बाद अब भीषण गर्मी! यूपी-बिहार में भी बढ़ेगा तापमान…

Weather: उत्तर भारत में अब बारिश का दौर थम चुका है. जिसके बाद मौसम विभाग ने जल्द उत्तर भारत में मौसम बदलाव की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली NCR समेत देश के कई राज्यों में मौसम गर्म और शुष्क रह सकता है. देश की राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

दिल्ली में बढ़ेगा तापमान…

मौसम विभाग ने बारिश के बाद बढ़ते तापमान को लेकर अलर्ट जारी किया है और कहा है कि, दिल्ली में 8 जून यानि कल से आगामी चार दिनों तक लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है. इस दौरान दिल्ली में तापमान 40 डिग्री भी पार कर सकता है जो कि आने वाले दिनों में 45 डिग्री तक पहुँच सकता है.ऐसे में यहां गर्मी के साथ उमस भी लोगों को परेशानी में डाल सकती है.

यूपी में भी बढ़ेगा तापमान…

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बीते कुछ समय में बारिश देखने को मिली, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि यूपी में एक बार फिर मौसम परिवर्तित होने वाला है. यूपी वालों को एक बार फिर भीषण गर्मी सताने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में पछुआ हवा फिर से गर्मी बढ़ाएगी. ऐसे में राज्य के तापमान में अगले कुछ दिनों में 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. प्रदेश में आज से लेकर 10 जून तक मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है.

ALSO READ : ब्रिटेन में BJP विधायक राजेश्वर सिंह सम्मानित, दिया गया अवार्ड…

बिहार में सताएगी गर्मी

बिहार में तेज हवाओं और बारिश का दौर खत्म होने वाला है. हालांकि आज राज्य के उत्तर पूर्वी भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार हल्की बारिश हो सकती है. राज्य के बाकी इलाकों में मौसम साफ रह सकता है. मौसम विभाग का अनुमाान है कि आने वाले दिनों में बिहार में गर्मी बढ़ सकती है. अगले चार दिनों में दिन और रात के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने अनुमान है.

ALSO READ: चिन्नास्वामी स्टेडियम मामले ने पकड़ा तूल, कर्नाटक क्रिकेट संघ के दो अधिकारियों का इस्तीफा

केरल में समय से पहले मानसून का आगमन

केरल में समय से आठ दिन पहले मानसून का आगमन हो गया. इसी दौरान अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र बन जाने से मानसूनी हवाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलती रही. ऐसे में गर्मी की अवधि सिमट गई. एक-दो स्थानों को छोड़कर लू (हीटवेव) की स्थिति कहीं नहीं बनी, लेकिन अब मौसम करवट लेता दिख रहा है.