दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश…

Weather: देश के कई हिस्सों में मानसून प्रवेश कर गया है जिसके बाद झमाझम बारिश के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली- एनसीआर में प्री मानसून बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया है. देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून पहुँच गया है, जिसके चलते IMD ने कई राज्यों में तेज बारिश के साथ येलो और रेड अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज…

बता दें कि, दिल्लीवासियों को भारी गर्मी से जल्द राहत मिली है पिछले 48 घंटों से मिली के मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कल बारिश के बाद दिल्ली में जहाँ मौसम खुशनुमा हो गया है वहीं, आज सुबह से ही दिल्ली के मौसम का मिजाज बदल गया है. IMD ने दिल्ली- एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें हलकी बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

दिल्ली के सटे इलाकों में बारिश…

बताया जा रहा है कि, दिल्ली में बदले मौसम के मिजाज के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद जैसे आस-पास के इलाकों में बारिश की संभावना है. जिसके बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल सकती है.

ALSO READ : अमेरिका ने दिया दखल तो युद्ध होगा बड़ा…ईरान के विदेश मंत्रालय की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में बारिश की स्थिति

उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक से पहले ही बादलों ने राहत की राह दिखा दी है. वाराणसी में प्री-मॉनसून बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है.मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में मानसून वाराणसी में आ जाएगा और लगभग एक हफ्ते तक बारिश लगातार होगी. हवा और आंधी की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.

ALSO READ : ईरान पर हमले की राष्ट्रपति ट्रंप ने दी मंजूरी, फाइनल आदेश जल्द…

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी…

बता दें कि इसी बीच IMD ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने कहा कि बारिश की चलते लोगों को सावधान रहने की जरूरत है इतना ही नहीं इस बीच विभाग ने कहा कि आंशिक रूप से बदल छाए रहेंगें और हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है.